बीपीसीएल | अब कॉमन सर्विस सेंटर से मिलेंगे सिलिंडर, नए कनेक्शन
योजना के अंतर्गत प्रदेश के 10 जिलों में 101 सीएससी पर बीपीसीएल उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
देहरादून: प्रदेश के दूर-दराज़ के क्षेत्रों में रहने वाले बीपीसीएल उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। गैस कंपनी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के साथ करार किया है जिसके अंतर्गत अब सीएससी पर नए कनेक्शन के साथ गैस सिलिंडर की भी सुविधा होगी।
ये सुविधा उन इलाकों में दी गयी है जहाँ गैस एजेंसी 14 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर है। प्रदेश में ये योजना सोमवार से शुरू की गयी। योजना के अंतर्गत प्रदेश के 10 जिलों में 101 सीएससी पर बीपीसीएल उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इस सुविधा के लिए किसिस भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।
जिलावार सीएससी की संख्या:
- रुद्रप्रयाग 02
- पिथौरागढ़ 05
- देहरादून 09
- नैनीताल 06
- टिहरी गढ़वाल 07
- ऊधम सिंह नगर 16
- हरिद्वार 22
- चमोली 12
- पौड़ी गढ़वाल 11
- बागेश्वर 11