December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ऊधम सिंह नगर | एसओजी वन कर्मी का शव डाम से बरामद

जसपुर में वन विभाग में एसओजी में तैनात एक वन कर्मी का शव मालधनचौड में तुमडिया डाम मैं तैरता हुआ मिला |

 

जसपुर में वन विभाग में एसओजी में तैनात एक वन कर्मी का शव मालधनचौड में तुमडिया डाम मैं तैरता हुआ मिला |

शुक्रवार की सुबह ग्राम मालधनचौड क्षेत्र में स्थित तुमडिया डाम  में  एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल माल धन चौकी पुलिस को दी।

सूचना पर चौकी इंचार्ज जगबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने डाम में तैर रहे शव को बाहर निकालते हुए उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। मृतक की शिनाख्त  32 वर्षीय तेजपाल नाम के व्यक्ति के रूप में हुई जो की जसपुर के पतरामपुर का रहना वाला है।

मामले में कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि मृतक वन विभाग में गठित एसओजी की टीम में तैनात था तथा गुरुवार की शाम वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ है उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।