November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर में हुआ विस्फोट

प्रदीप बिष्ट के हल्द्वानी स्थित घर में हुए विस्फोट में जहां परिवार बाल बाल बचा

 हल्द्वानी | भाजपा के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के हल्द्वानी स्थित घर में हुए विस्फोट में जहां परिवार बाल बाल बच गया तो वह विस्फोट किन कारणों से हुआ इन का पता लगाने के लिए पुलिस की पूरी टीम, डॉग स्क्वायड समेत तमाम एजेंसी जांच में जुट गई है।

जहां पुलिस विस्फोट से लेकर अभी कुछ भी कहने से बच रही है तो वह विस्फोट में बाल बाल बचे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट का कहना है कि रात में जब वे सो रहे थे तो आचनक विस्फोट की आवाज आई उन्हें लगा कि जैसे घर में भूकंप आ गया हो उनका कहना है कि घर में रखें सिलेंडर भी लिक नही हुआ है और घटना कैसे हुई इसकी जानकारी भी नहीं है उनका कहना है कि उन्हें किसी से जान का खतरा भी नहीं है उनका कहना है कि पुलिस जांच में लगी हुई है अभी उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है।

कल देर रात हीरा नगर स्थित भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर अचानक एक बड़ा धमाका होता है, जिसमें उनके घर के अंदर सभी दरवाजे, अलमारियां और कई सारे अन्य चीजें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, लेकिन परिवार के सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित है। घर के कई दरवाजे, अलमारियों के साथ ही कई सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

गनीमत यह रही कि घर के अंदर सो रहे भाजपा जिला अध्यक्ष और उनका परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है। वही घटना के बाद तत्काल जिला अध्यक्ष द्वारा घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी गई, सूचना मिलने के बाद आनन फानन में स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ ही जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल मौके पर पहुंचे और घर के अंदर का स्थलीय निरीक्षण किया|

क्षतिग्रस्त घर का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद डीएम धीराज गर्ब्याल ने मीडिया से बात करते हुए बताया की घर के अंदर धमाका किन कारणों से हुआ इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है, लेकिन यह पूरा धमाका रहस्मयी है, जिसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, फॉरेंसिक और बीडीएस की टीम मौके पर जांच करने में जुटी है, वह घटना से जुड़े कुछ इनपुट्स इकट्ठा कर रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

साथ ही उन्होंने कहा कि आर्मी की टीम भी जांच करने आएगी, जिसके आधार पर ही इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया जा सकता है। वही पुलिस की फॉरेंसिक और बीडीएस की टीम ने घर के अंदर सभी जगहों से सैंपल कलेक्ट कर लिए हैं, जिसकी जांच एक्सपर्ट से कराई जाएगी, उसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल धमाका किस तरह से हुआ इसके तमाम कारण हो सकते हैं जिससे पुलिस इंकार नहीं कर सकती है।