December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

एक महीने में इसके 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं।
बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषितपटना । बिहार में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है। इसे एपिडेमिक डिजीज एक्ट में शामिल करते हुए इलाज के लिए राज्य और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

मरीजों के बेहतर इलाज के लिए दवाओं को स्टोर किया जा रहा है। पटना के आईजीआईएमएस, एनएमसीएच और एम्स में मरीजों का इलाज होगा।

बिहार में लगातार ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक महीने में इसके 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं। केंद्र सरकार ने जो आंकड़ा बताया है, उसकी तुलना में राज्यों में मरीजों की संख्या अधिक है। केंद्र के अनुसार दिल्ली में 197 मरीजों का इलाज जारी है। हकीकत ये है कि दिल्ली के आठ अस्पतालों में 228 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं।