December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों का काली पट्टी बन्धक विरोध जारी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों की एक हफ्ते चली हड़ताल समाप्त हो गई है मगर हड़ताल समाप्त होने के बावजूद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े कर्मचारी काली पट्टी बांधकर अपने कार्यालयों में काम कर रहे हैं ।

पौड़ी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों की एक हफ्ते चली हड़ताल समाप्त हो गई है मगर हड़ताल समाप्त होने के बावजूद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े कर्मचारी काली पट्टी बांधकर अपने कार्यालयों में काम कर रहे हैं । स्वास्थ्य मिशन से जुड़े कर्मचारी निमी कुकरेती ने बताया कि एक हफ्ते चली हड़ताल के बाद उन्हें शासन स्तर पर आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों पर 1 महीने के भीतर ड्राफ्ट तैयार करके कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा।

इसके बाद यह साफ हो पाएगा कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों की मांगों पर किस तरह अपना आगे का रुख रखती है। उन्होंने कहा कि वे सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े कर्मचारी तब तक काली पट्टी बांधकर अपने कार्यों में काम करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि काली पट्टी बांधने का कारण है कि शासन को लगातार एहसास दिलाया जाता रहे कि उनके द्वारा कर्मचारियों को एक माह का समय दिया गया है। जिसके अंतर्गत शासन द्वारा कमेटी बनाकर प्रस्ताव को कैबिनेट में प्रस्तुत करने की हामी भरी गई है। उस कमेटी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े कर्मचारी भी है। जो लगातार प्रस्ताव को बनाने में लगे हैं उन्होंने कहा कि प्रस्ताव सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा की कमेटी द्वारा किस तरह का प्रस्ताव कर्मचारियों के संबंध में कैबिनेट में प्रस्तुत किया गया है। जिसके बाद उनका संगठन आगे की रणनीति तय करेगा।