November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

केजरीवाल से घबराई भाजपा, हिमाचल प्रदेश में बदल रही सीएम: मनीष सिसोदिया

'इनके 4.5 साल के कार्यकाल में हिमाचल में स्कूल बंद हुए, स्वास्थ्य व्यवस्था खस्ताहाल हो गई, बिजली-पानी-रोजगार सबका बुरा हाल हो गया।'
केजरीवाल से घबराई भाजपा, हिमाचल प्रदेश में बदल रही सीएम: मनीष सिसोदिया

केजरीवाल से घबराई भाजपा, हिमाचल प्रदेश में बदल रही सीएम: मनीष सिसोदियानई दिल्ली । “अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस’’ आज एक तरफ देशभर में लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण बनता जा रहा है, तो दूसरी तरफ यह भाजपा के लिए डर और खौफ का कारण भी बनता जा रहा है। बुधवार को हिमाचल के मंडी में अरविंद केजरीवाल जी की रैली में उमड़े भारी जन-समर्थन को देखकर भाजपा इतना डर गई है कि 4.5 साल से सत्ता में काबिज अपने नाकाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बदलकर अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।’’ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को एक प्रेस-कांफ्रेंस के दौरान यह बातें कही।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली और पंजाब में अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस को अपनाकर शानदार काम किया जा रहा है। इसे देखकर हर राज्य में लोग चाह रहे हैं कि उनके यहां भी अरविंद केजरीवाल जी को मौका दिया जाए। गुजरात और हिमाचल में हुई रैलियों को जनता द्वारा मिला जबरदस्त समर्थन इसका उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि कल हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई रैली में अरविंद केजरीवाल जी को मिले जबरदस्त जन-समर्थन को देखकर भाजपा बुरी तरह से घबरा गई है और विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि हिमाचल में 4.5 साल से चल रही अपनी नाकाम सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा अपना मुख्यमंत्री बदलने जा रही है और जयराम ठाकुर को बदलकर अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर एक बेहद ही नाकाम मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। इनके 4.5 साल के कार्यकाल में हिमाचल में स्कूल बंद हुए, स्वास्थ्य व्यवस्था खस्ताहाल हो गई, बिजली-पानी-रोजगार सबका बुरा हाल हो गया।

‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को हिमाचल की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। पिछले 4.5 सालों में हिमाचल में भाजपा की सरकार ने लोगों को धोखा देने और उनकी उम्मीदों को तोड़ने के अलावा कुछ काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 4.5 सालों में भाजपा को तो हिमाचल की जनता की याद नहीं आई, लेकिन अब हिमाचल के लोग भाजपा को याद नहीं करने वाले हैं, क्योंकि उनके बीच अरविंद केजरीवाल जी पहुंच चुके हैं और जिस तरह से हिमाचल के कोने-कोने से लोग मंडी में उनका स्वागत करने और मौका देने आए, वो दिखाता है कि हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी और जनता भाजपा के अहंकार को तोड़ेगी।