September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष 04 दिसम्बर को पहुंचेगे हरिद्वार

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 04 दिसंबर को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच रहे हैं।

ख़ास बात

  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष 04 दिसम्बर को पहुंचेगे हरिद्वार
  • भाजपाईयों ने दिया स्वागत की तैयारियों को अन्तिम रूप

हरिद्वार | भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिला कार्यालय जगजीतपुर में सम्पन हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार कहा कि आगामी 04 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच रहे हैं जो कि हरिद्वार के संतो से भेंट करेंते हुए उनका आर्शीवाद लेगें।

इस दौरान उनका पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तीन जगह पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। जिसके तहत पहला स्वागत कार्यक्रम नेपाली फार्म पर जहां पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्र, खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व झबरेड़ा विधायक के नेतृत्व में 600 कार्यकर्ता ढोल और बैंड बाजे एवं पुष्प वर्षा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। इसके उपरांत रायवाला में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर हरिद्वार, ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, लक्सर विधायक संजय गुप्ता के नेतृत्व में 600 कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे।

तदोपरांत शांतिकुंज हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व रानीपुर विधायक आदेश चैहान के नेतृत्व में 1000 कार्यकर्ता ढोल नगाडों व पुष्प वर्षा के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत करेंगे। बैठक में प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी ने कहा की स्वागत कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग एवं फेस कवर का प्रमुख ध्यान रखना है। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान व संचालन जिला महामंत्री विकास तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *