February 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोटद्वार की जगह दूसरी सीट से चुनाव लड़ना चाहते है भाजपा विधायक हरक सिंह रावत

भाजपा विधायक हरक सिंह रावत ने कोटद्वार की जगह दूसरी सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्‍छा

देहरादून। भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत की बैठक चल रही है। समझा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी सीटों को लेकर मंत्रियों की चुनाव प्रभारी से बातचीत हो रही है।

हरक सिंह रावत अपनी पुत्रवधू के लिए भी टिकट की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा वह कोटद्वार की अपनी सीट छोड़ किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले डोईवाला, लैंसडौन या केदारनाथ सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।

सूत्रों के अनुसार कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी अपनी सीट नरेंद्र नगर में अन्य पार्टी नेताओं की दावेदारी से पैदा स्थिति को लेकर चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी से मिलने पहुंचे।

प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी के साथ बैठक पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। नरेंद्र नगर सीट पर कोई बात नहीं हुई। सुबोध उनियाल के अनुसार उन्होंने और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने चुनाव प्रभारी से अलग-अलग भेंट की है।