Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

धामी के लिए चम्पावत से भाजपा विधायक ने छोड़ी सीट

1 min read
प्रदेश भाजपा संगठन को सौंपा अपना त्यागपत्र, इसके बाद गहतौड़ी विस अध्यक्ष को भी सौंपेंगे अपना त्यागपत्र।
धामी के लिए चम्पावत से भाजपा विधायक ने छोड़ी सीट

धामी के लिए चम्पावत से भाजपा विधायक ने छोड़ी सीटदेहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की घोषणा करने वाले चम्पावत से भाजपा विधायक कैलाश गहतौड़ी ने प्रदेश भाजपा संगठन को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार अब इस बारे में विमर्श कर केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

इसके साथ ही अब यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री धामी चम्पावत से ही उपचुनाव लड़ेंगे। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो-तिहाई बहुमत हासिल किया, लेकिन मुख्यमंत्री स्वयं खटीमा से चुनाव हार गए थे। अब धामी को छह माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना है।

धामी के फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले चम्पावत से पार्टी विधायक कैलाश गहतौड़ी ने उनके लिए सीट छोड़ने की घोषणा की। इसके बाद पार्टी के कुछ अन्य विधायकों के साथ एक निर्दलीय और कांग्रेस के एक विधायक ने भी ऐसी ही पेशकश की।

हाल में मुख्यमंत्री ने दिल्ली प्रवास के दौरान अपने उपचुनाव के लिए सीट के संबंध में केंद्रीय नेताओं से बातचीत की। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व ने धामी को चम्पावत से उपचुनाव लड़ने को हरी झंडी दे दी। सूत्रों ने बताया कि चम्पावत की जिला इकाई ने भी धामी को चम्पावत से उपचुनाव लड़ाने का प्रस्ताव प्रदेश नेतृत्व को भेजा है। यद्यपि, सीट तभी रिक्त होगी, जब गहतौड़ी विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंपेंगे। उधर, काफी प्रयासों के बाद भी गहतौड़ी से फोन पर संपर्क नहीं हो पाया।