December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

240 सीटों पर जीत के साथ BJP सबसे बड़ी पार्टी, शतक से चूकी कांग्रेस…जानिए किस पार्टी को मिली कितनी सीट

इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पर्टी को बेशक पिछले चुनाव की तुलना में काफी नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन अब भी वह 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. मंगलवार (4 जून 2024) से शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया बुधवार तड़के पूरी हुई. सभी 543 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सबसे ज्यादा 240 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 99 सीटों पर जीत के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही.