बीजेपी-कांग्रेस ने मिलकर गोवा को सिर्फ लूटा है: केजरीवाल
पणजी | गोवा में आने वाले 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां पिछले 10 सालों से बीजेपी की सरकार रही है, लेकिन इस बार बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए सभी विपक्षी पार्टियां पूरा जोर लगा रही है। इसी क्रम में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा के पणजी में जनसभा कर लोगों को संबोधित किया।
अपने इस संबोधन के दौरान केजरीवाल ने जमकर कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर गोवा को लूटा है और गोवा के अंदर कोई भी काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री आए तो 24 घंटे में हेलीपैड बन गया यह अच्छी बात है लेकिन वहीं पर 20 साल से जनता के लिए वही पास में बस स्टैंड नहीं बन पाया। मैं गोवा के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं और जो बार बार कहता हूं कि सरकार की नीयत हो तो काम हो सकता है, हमारे लिए गोवा के लोग वीआईपी हैं, जितनी स्पीड स्पीड से प्रधानमंत्री का हेलीपैड बना उतनी ही स्पीड से आप की सड़के बनेंगे और बस स्टैंड भी बनेगा और रविंद्र भवन बनेगा यानी कि सारे काम होंगे।
केजरीवाल ने कहा कि मैं गोवा के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि चुनाव के अब बस मात्र 2 दिन रह गए हैं, यह चुनाव मामूली चुनाव नहीं है यह गोवा का भविष्य बदल सकता है। गोवा के लोगों ने 27 साल कांग्रेस को दिए और 15 साल बीजेपी को दिए, इन पार्टियों ने गोवा के लिए कुछ नहीं किया इन्होंने गोवा को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गोवा में सड़के टूटी हुई है पानी की प्रॉब्लम है बिजली की प्रॉब्लम है, बच्चे बेरोजगार हैं स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं है। गोवा की जो आज हालत है उसके लिए यह पार्टियां जिम्मेदार हैं। इन पार्टियों को अगर 5 साल और दिए गए तो यह कुछ नहीं करने वाले हैं ऐसा ही चलने वाला है यह बस लूटने के लिए आएंगे। एक नई पार्टी है आम आदमी पार्टी जिस ने दिल्ली में अच्छा काम करके दिखाया है। दिल्ली के लोग बहुत खुश हैं दिल्ली के लोग बार-बार आम आदमी पार्टी को चुन रहे हैं।