October 14, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भाजपा और कांग्रेस ने 2022 चुनाव के लिए झोंकी ताकत

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि भाजपा संगठन लगातार बैठकें कर रहा है,भाजपा एक मजबूत संगठन है

देहरादून | उत्तराखंड में चुनावी समर से कुछ समय पहले दोनों मुख्य दलों ने चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।भाजपा जहां प्रधामंत्री मोदी से लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे दिग्गजों की सभाओ के कार्यक्रम करवाने की तैयारी में जुट गयी है वहीँ कांग्रेस ने भी अपनी नयी टीम की घोषणा कर दी है,जिसमे युवा चेहरा गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की जिम्मेदारी के साथ हरीश रावत को चुनाव संचालन समिति का मुखिया बनाया  गया है |

हालांकि कांग्रेस में इस घोषणा के बाद विरोध के स्वर भी उठ रहे है,कुल मिलाकर आगामी चुनाव से पहले जोड़तोड़ और सियासी समीकरणों को बैठाने की कोशिशे तेज हो गयी है,दोनों पार्टियां अपनी अपनी जीत का दम ख़म भर रही है। आम आदमी पार्टी के चुनाव एलान के बाद अब उत्तराखंड में मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है अब देखना ये है कि आगामी चुनाव का ऊंट किस तरफ करवट लेता है।

मिशन-2022′ की तैयारियों में जुटी भाजपा के अभियान को धार देने के लिए पार्टी संगठन भी सक्रिय हो गया है। इस कड़ी में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष उत्तराखंड का दौरा करेंगे हालांकि अभी उनकी तिथियां तय नहीं हो पायी हैं |

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा एक तरफ जहां कांग्रेस ने अपनी नई टीम घोषित कर दी है और आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर रूपरेखा तैयार की है वहीं उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस की इस नई टीम को फ्लॉप करार दे रहे हैं । मीडिया से बातचीत में मदन कौशिक ने कहा कि लोकतंत्र में जिस तरह का जनादेश मिलता है , उस जनादेश के अनुसार जनता में विश्वास पैदा करना होता है और पिछले साढ़े 4 सालों में कांग्रेस ने उस विश्वास को खोया है । बतौर विपक्ष कांग्रेस में आपसी कलह , आपसी लड़ाई और आपसी झगड़े ही जनता ने अब तक देखे हैं । पिछले सालों में जहां देश और दुनिया कोरोना से लड़ रही थी वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस जनता से लड़ रही थी । साढ़े 4 सालों में कांग्रेस ने कभी भी जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता पर नहीं उठाया ।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने हलाकि सभी चीजों को ठीक थक बताया और कहा कि जो जिम्मेदारी हाईकमान ने दी है उसको सभी पूरी निष्ठा के साथ पूरा करंगें और कांग्रेस को सत्ता में लाएंगे।भाजपा पर भी उन्होंने हमला किया और कहा कि भाजपा को अपना घर संभालना चाहिए,चार साल में उन्होंने प्रदेश को तीन मुख़्यमंत्री देने के आलावा कोई कार्य नहीं किया है और जनता उनको हटाने का मन बना चुकी है।

आम आदमी पार्टी की चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद जिस तरह से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में लगातार जनाधार बढ़ा रही है उससे आने वाला मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है,केजरीवाल की 300 यूनिट बिजली फ्री का वादा से जिस तरह से राजनीती गरमाई और जिस तरह से पार्टी लगातार जनसम्पर्क और सदस्य्ता अभियान में जुटी है उससे आने वाला चुनाव निश्चय ही काफी दिलचस्प होने वाला है। कांग्रेस की गुटबाजी को देखते हुए आप पार्टी को अपनी भूमिका भी काफी मजबूत नजर आ रही है पार्टी प्रवक्ता नवीन किरसाली ने कांग्रेस में गुटबाजी पर ये तक कह डाला कि बड़ी मुश्किल से पार्टी हाईकमान ने नई टीम की घोषणा की है ये टीम पार्टी हित में कम और नेताओं के हित अधिक है इससे भविष्य में व्यक्तिगत टकराव अधिक बढ़ेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *