महाराष्ट्र गृह मंत्रालय का खुलासा, मुंबई में वसूली का धंधा करना चाहता था बिश्नोई गैंग
मुंबई । महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरे खत मिलने के मामले में एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई मुंबई में डर का महौल बनाकर डी कंपनी की तरह की वसूली का धंधा चलाना चाहता था। महाराष्ट्र के गृह विभाग के सूत्रों ने कहा कि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी देने के पीछे बिश्नोई गैंग की साज़िश थी जिससे वो अपनी ताक़त का एहसास दिलाकर एक डर का माहौल बनाना चाहता था।
बता दें कि पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही बिश्नोई गैंग चर्चा में आया और मूसेवाला की हत्या के बाद बिश्नोई ने सलमान खान और उनके पिता को धमकी भरी चिट्ठी भेजी। सूत्रों ने कहा कि ऐसा करने के बाद वो मुंबई के बड़े व्यापारी और बॉलीवुड के कलाकारों को धमकाकर अवैध वसूली करने की तैयारी कर रहा था। हालांकि मुंबई पुलिस अब भी इस मामले की तह तक जांच कर रही है और उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है जिसने वो चिट्ठी वहां छोड़ी थी।
राजस्थान के तीन लोगों में से किसी एक ने छोड़ा पत्र
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संग्राम सिंह निशानदार ने पुणे जाकर सौरव उर्फ़ महाकाल से पूछताछ की और अब उनकी टीम दोबारा जाकर जाधव से पूछताछ करेगी। क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने कहा कि उन्हें जो जानकारी अबतक मिली है उसके मुताबिक़ इस काम के लिए राजस्थान के जालोर इलाक़े से तीन लोगों को चुना गया था जिसमें से एक शख़्स ने ये धमकी भरा पत्र सलीम खान तक पहुंचाया। इसके अलावा क्राइम ब्रांच अब भी 200 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरे की फ़ुटेज स्कैन कर रही है और टीमें राजस्थान, पालघर और दिल्ली में जाकर जांच कर रही हैं।
क्या है पूरा मामला
पिछले रविवार की सुबह ये मामला तब सामने आया था जब सलमान खान के पिता सलीम खान मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सैर के बाद सलीम खान को अज्ञात पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और इस संबंध में बांद्रा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया।