महाकुम्भ ’21 | जब जूना अखाड़े की पेशवाई में बिगड़ा हाथी का मूड
ख़ास बात
- जूना अखाड़े की पेशवाई में शिमल हाथी का मूड बिगड़ा
- लोगों में मची अफरा-तफरी, महावत ने स्थिति सम्भाली
हरिद्वार | जूना अखाड़े की पेशवाई में शामिल एक हाथी का अचानक मूड रेलवे रोड पर बिगड़ गया जिससे पेशवाई देख रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। लेकिन महावत ने समय रहते हाथी को सम्भाल लिया, वरना बडा हादसा हो सकता था।
गुरूवार को जूना अखाड़े की पेश्वाई को गुघाल मन्दिर ज्वालापुर से चलकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जूना अखाडे की छावनी में पहुंचनी थी। अखाड़े की पेशवाई शाम को 3 बजे गुघाल मन्दिर ज्वालापुर से शुरू हुई जोकि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए अपने गतंव्य स्थान की ओर बढ रही थी।
पेशवाई को देखने व संतों का आशीवार्द लेने के लिए सैकड़ों जनता सड़कों के दोनों किनारों व सड़क किनारे स्थित भवनों की छतों पर थी। जब जूना अखाडे की पेशवाई रेलवे रोड स्थित आरती होटल के सामने पहुंची।
इसी दौरान पेशवाई में चल रहे हाथी को मूड बिगड़ गया और वह पीछे की ओर मुड़ते ही अपने गुस्से का इजहार करने लगा। जिसको देखकर सड़क किनारे खड़ी भीड में अफरा-तफरी मच गयी। हाथी के मूड को भांपते हुए महावत ने समय रहते हाथी को सम्भाल लिया। वरना एक बडा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।
महावत के हाथी को सम्भालने के बाद हाथी नर्म पड़ा और अपने महावत के इशारे का समझते हुए समान्य हो गया। इस घटना को लेकर आज भी दिनभर क्षेत्र में चर्चाओं का जोर रहा।