बड़ी सफलता: अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने आए थे LeT के दहशतगर्द, श्रीनगर में हुए ढेर
जम्मू । जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में रात लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। अब कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी है कि ये आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाना चाहते थे। बेमिना इलाके में हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को भी चोटें आई थी। मारे गए तीन दहशतगर्दों में एक स्थानीय आतंकी भी शामिल था।
#Pakistan based handlers had sent two #Pakistani #terrorists of LeT #terror outfit along with one local terrorist Adil Hussain Mir of Pahalgam #Anantnag, who has been in #Pakistan since 2018 (now all 3 killed), with the intention to attack #Yatra: IGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 13, 2022
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान के हैंडलर्स ने दो एलईटी के दो पाकिस्तान आतंकवादियों को साल 2018 से पाकिस्तान में रह रहे पहलगाम के एक स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन मीर के साथ यात्रा पर हमले के इरादे से भेजा था।’
#SrinagarEncounterUpdate: This was the same group of #terrorists, who escaped from #Sopore #encounter. We have been tracking their movement: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/kFtQd1cNSo
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 13, 2022
अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है। आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है। कश्मीर जोन पुलिस ने IG विजय कुमार के हवाले से लिखा, ‘दस्तावेजों और अन्य सामग्री के अनुसार, मारे गए एक एक आतंकी की पहचान फैसलबाद के रहने वाले अब्दुल्ला गौजरी के रूप में हुई है। यह बड़ी सफलता है।’
खास बात है कि दो आतंकी सोपोर मुठभेड़ के दौरान बचकर भाग गए थे। खास बात है कि सरकार अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर खासी सतर्क नजर आ रही है। बीते सप्ताह लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने वार्षिक यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की थी। इस संबंध में उन्होंने राज भवन में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। 43 दिनों तक चलने वाली यात्रा का आगाज 30 को हो रहा है। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी यात्रा की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक बुलाई थी।