December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बड़ी ख़बर | सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिली जगह

केंद्र में नए बनने वाले मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के लिए बुलाया है। इनमें भट्ट का नाम भी शामिल है

देहरादून। उत्तराखण्ड नैनीताल से सांसद अजय भट्ट  को  केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल गई  है नैनीताल सांसद अजय भट्ट की बुधवार शाम तक मोदी मंत्रिमंडल में एंट्री होगी। केंद्र में नए बनने वाले मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के लिए बुलाया है। इनमें भट्ट का नाम भी शामिल है।  मोदी कैबिनेट का विस्तार आज शाम 6 बजे किया जाएगा.  इसके साथ ही मोदी सरकार में उत्तराखंड से दो केंद्रीय मंत्री हो जाएंगे।

नैनीताल सांसद अजय भट्ट को प्रदेश में भाजपा संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है। भट्ट प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान नेता प्रतिपक्ष थे। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन में उनके योगदान को सराहा जाता है। यह दीगर बात है कि वह नैनीताल जिले की रानीखेत विधानसभा सीट से 2017 में चुनाव हार गए थे। दो साल बाद ही 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने नैनीताल संसदीय सीट से भारी बहुमत से जीत दर्ज की।