Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

BIG BREAKING: देहरादून के FRI में मिले 11 IFS अधिकारी कोरोना संक्रमित

1 min read
देहरादून के FRI में मिले 11 IFS अधिकारी कोरोना संक्रमित

 

देहरादून| उत्तराखंड की राजधानी देहरादून  में एक बार फिर कोरोना बम फूट गया है। कोरोना के कम होते मामलों के बीच FRI में 11 आईएफएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव  मिले हैं। आईएफएस अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी संक्रमित आईएफएस अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया है और बताया जा रहा है कि सभी अधिकारी एफआरआई में मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए आए थे।

इस दौरान यहां 11 आईएफएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव  पाए गए है। गौरतलब है कि इससे पहले भी 19 मार्च 2020 में प्रदेश में कोरोना का सबसे पहले मामला भी एफआरआई से ही सामने आया था। तब भी यहां ट्रेनिंग कर रहे आईएफएस अफसरों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। अब कोरोना के कम होते मामलों के बीच एक बार फिर से एफआरआई में कोरोना के मामले सामने आये हैं। जिससे सभी की चिंताएं बढ़ गई हैं।