हरिद्वार में नाला ख़ुदाई करते हुए हुआ बड़ा हादसा
नाला खुदाई करते वक्त नाले की बराबर में मकान की दीवार गिरने से एक मजदूर हुआ गंभीर रुप से घायल।

रिपोर्ट: अर्चना धींगरा
हरिद्वार | बड़ी खबर
- हरिद्वार शहर की न्यू हरिद्वार कॉलोनी में प्रेम नगर पुल के पास नाला ख़ुदाई करते हुए हुआ बड़ा हादसा।
- नाला खुदाई करते वक्त नाले की बराबर में मकान की दीवार गिरने से एक मजदूर हुआ गंभीर रुप से घायल।
- जानकारी के अनुसार जेसीबी से नाला खुदाई करते हुए गिरी दीवार।
- मजदूर को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।
- घायल मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
- मौके पर ना कोई अधिकारी और ना ही कोई ठेकेदार
- मजदूरों की शिकायत – काम करते वक्त नहीं रहते मौजूद और सिर्फ मजदूरों के भरोसे छोड़ दिया जाता हैं काम।