November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टला बड़ा हादसा

आज संयोग से बड़ा हादसा होने से बच गया जब पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जिनमें बैठे 2 लोगों को हल्की चोटें लगी हैं।

पौड़ी: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टला बड़ा हादसा

 

पौड़ी: देवप्रयाग से कुछ दूर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज उस समय संयोग से बड़ा हादसा होने से बच गया जब पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जिनमें बैठे 2 लोगों को हल्की चोटें लगी हैं।

दरअसल बारिश के कारण पहाड़ी मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे कौडियाला से तीनधारा तक तीन जगह बंद हो गया था जिनमें तोताघाटी भी शामिल था।

इस दौरान जब पीडब्लूडी एनएच ने तोताघाटी में हाईवे को मलबा साफ कर आवाजाही के लिये खोला तो आगे निकलने की जल्दबाजी में जैसे ही दो वाहन आगे बढ़े तभी पहाड़ी से अचानक गिरे पत्थरों की चपेट में वो आ गए।

बाद में सभी वाहनों को पुलिस ने सुरक्षित तरीके से वहां से निकाला।