November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भीम आर्मी ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

पिछले महीने हरिद्वार में हर की पौड़ी में रखी संत रविदास की मूर्ति को खंडित पाया गया था, जिसके बाद खंडित मूर्ति को हटारकर नई मूर्ति रखने की मांग की गई थी।

ख़ास बात:

  • भीम आर्मी ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
  • खंडित मूर्ति की जगह नई मूर्ति की हो रही है मांग
  • संत रविदास की मूर्ति को किया गया था खंडित
  • एसडीएम ने दिया खंडित मूर्ति को हटाने का आश्वासन

भगवानपुर: पिछले महीने हरिद्वार में हर की पौड़ी में रखी संत रविदास की मूर्ति को खंडित पाया गया था, जिसके बाद खंडित मूर्ति को हटारकर नई मूर्ति रखने की मांग की गई थी।

वहीं अभी तक खंडित मूर्ति की जगह नई मूर्ति नहीं रखी गई है, जिसे लेकर भीम आर्मी सामने आई है और उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रही है। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने बताया कि पिछले पांच दिनों से वो हरिद्वार के अधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं और उनसे आग्रह कर रहे हैं कि खंडित मूर्ति को हटाकर दूसरी नई मूर्ति को स्थापित करें, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

इस पर एसपी देहात रुड़की स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि एसडीएम भगवानपुर से भीम आर्मी की वार्ता करवा दी गई है और इस मामले में आगे उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया  गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई विधायकों ने खंडित मूर्ति को लेकर सवाल उठाए थे।