October 14, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भगवानपुर: किसानों के हित में उतरी भारतीय किसान यूनियन

भारतीय किसान यूनियन ने आज भगवानपुर के चोल्ली शहाबुद्दीनपुर गाँव में बैठक की जिसमें राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेताओं ने शिरकत की।

 

भगवानपुर: 2022 का चुनाव आने में हालांकि अभी डेढ़ साल से ज़्यादा का वक्त है लेकिन राजनीतिक दल हरकत में आते नज़र आ रहे है। बड़ी पार्टियों के छोटे दल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते नज़र आ रहे है। इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन (किसान) ने आज भगवानपुर के चोल्ली शहाबुद्दीनपुर गाँव में बैठक की जिसमें राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेताओं ने शिरकत की।

बैठक में पार्टी को बूथ स्तर से मजबूत करने का आह्वाहन किया गया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राव शाहज़ेब राणा ने कहा कि हर जगह किसानों का शोषण होता चला आ रहा है जिसके चलते कोई भी सरकार किसानों के हित के बारे में कार्य नहीं कर पाती है जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आबाद अली ने बताया कि जिस प्रकार किसानों का शोषण हो रहा है वो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *