November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | आज भैरव अष्टमी पर हुई विशेष पूजा-अर्चना

कोरोना के डर के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही काफी कम नजर आई।

 

हरिद्वार | आज भैरव अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। हरिद्वार के जूना अखाड़ा स्थित भैरव मंदिर पर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। हर साल इस दिन भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रहती है। लेकिन कोरोना के डर के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही काफी कम नजर आई।

मंदिर के पुजारी केदार भारती ने बताया कि आज भैरव अष्टमी पर भगवान भैरव का विशेष श्रृंगार हुआ और हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया है। कोरोना के डर की वजह से कम ही संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन को पहुँच रहे हैं। सभी की ओर से भैरव बाबा से कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की कामना की जा रही है।