November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भगवानपुर: पिंजरे में क़ैद हुआ गुलदार

रविवार को एक गुलदार पिंजरे की पकड़ में आ गया है जिसके बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। 

[sp_wpcarousel id=”9011″]

भगवानपुर: भगवानपुर क्षेत्र के गीं-शहीदपुर गांव में वन विभाग ने एक गुलदार को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। यह गुलदार पिंजरे में बंद मुर्गे को अपना शिकार बनाने के लिए आया था और पिंजरे में ही फंस गया। गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। लेकिन क्षेत्र में अभी भी और गुलदारों को पकड़ने के लिए वन विभाग की कोशिशें जारी हैं।

आपको बता दें कि पिछले करीब डेढ़ महीने से गीं-शहीदपुर गाँव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार गाँव के दो कुत्तों को अपना निवाला बना चुके हैं। इन गुलदारों को पकड़ने के लिए वन विभाग की और से लगाए गए पिंजरे में बाँधी गई एक बकरी को भी गुलदार उठाकर ले गए थे।

इसके साथ ही कुछ दिनों पहले खेत में चारा लेने गई महिलाओं गुलदार के हमले से लोगों में दहशत का माहौल बन गया था। हालाँकि महिलायें अपनी जान बचने में सफल रहीं थीं। ग्रामीणों के अनुसार गुलदार अक्सर गाँव में टहलता दिखाई दे रहा था लेकिन वन विभाग की कोशिशों के बाद भी पकड़ में नहीं आ रहा था।

रविवार को एक गुलदार पिंजरे की पकड़ में आ गया है जिसके बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।