भगवानपुर | ग्रामीणों की शिकायत पर अवैध कब्जे की हुई जांच
भगवानपुर | पिछले काफी समय से अवैध कब्ज़ों को लेकर चर्चाएं होती चली आ रही है आज भगवानपुर के चुड़ियाला गांव में तहसील प्रशासन की टीम जांच करने के लिए पहुंची और जिस भूमि पर कब्जे की शिकायत की गई थी उसकी पैमाइश की और अपनी रिपोर्ट बनाई |
दरअसल भगवानपुर के चुड़ियाला गांव में कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ लोगो द्वारा अवैध कब्जा किया गया था जिसकी शिकायत भगवानपुर एस डी एम को ग्रामीणों द्वारा की गई थी और उसी क्रम में जांच करने के लिए हल्का लेखपाल और कानूनगो गांव में पहुंचे थे और विवादित ज़मीन की नापतौल की थी और आगे की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को सौंप दी ,शिकायत कर्ताओ ने बताया कि अवैध कब्ज़ा धारकों ने कब्रिस्तान की भूमि पर कब्ज़ा किया हुआ है कब्रिस्तान की भूमि लगभग 3 बीघा है जबकि मौके पर एक बीघा से भी कम है ।