बेलगाम अधिकारी का ऑडियो वायरल
रिपोर्ट: मुर्सलीन अल्वी
ख़ास बात:
- बेलगाम अधिकारी का ऑडियो वायरल
- भगवानपुर के छापपुर शेर अफगानपुर गांव का मामला
- विकास खण्ड अधिकारी का ऑडियो वायरल
- क्या इस तरह बात करते हैं अधिकारी?
भगवानपुर: भगवानपुर थाना क्षेत्र के छापपुर शेर अफगानपुर गांव में तबलीगी जमात को लेकर वहां के विकास खण्ड अधिकारी का ऑडियो वायरल हो रहा है। इस के चलते गांव में लोगों मे भारी आक्रोश बना हुआ है।
वायरल ऑडियो में भगवानपुर के बीडीओ फोन पर गाली गलौज करते सुने जा सकते हैं। इस फ़ोन कॉल में वो गाँव के मुखिया और मुस्लिम धर्मगुरु से बात कर रहे थे। ज़ाहिर है किसी भी सम्मानित अधिकारी को ये शोभा नहीं देता कि वो इस तरह से किसी की बात को न सुनते हुए सीधे गालियों पर उतर आये।
दरअसल मामला 3 महीने पहले बाहर से आई जमात को लेकर शुरू हुआ जिसपर ग्रामीणों ने बताया कि बाहर से आये तब्लीगी लोग सब से मिलते हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों का नाम बताना मुमकिन नहीं है क्योंकि वे अकेले गश्त करते हैं।
वही भाजपा नेता सुबोध राकेश ने अधिकारी का बर्ताव गलत बताया है और ऐसी घटना को भी दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कड़ा विरोध जताया है।