December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून की सड़को पर निकलने से पहले जरूर देखें ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, इन प्वाइंट्स पर रहेगा यातायात डायवर्ट

देहरादून के आईएमए में पासिंग आउट परेड के अवसर पे इन प्वाइंट्स पर रहेगा यातायात डायवर्ट

 

देहरादून| आईएमए में 11 दिसंबर को पासिंग आउट परेड होने जा रही। इसी के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आईएमए की पासिंग आउट परेड में भाग लेने के लिए शुक्रवार शाम को देहरादून पहुंच रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर आईएमए तक कई जगह रूट डायवर्जन व्यवस्था रहेगी, जो उनका काफिला निकलने से पहले से ही लागू कर दी जाएगी। आईएमए की परेड में बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर शामिल हो रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कैडेटों को संबोधित करेंगे। इस बार आईएमए में 11 दिसंबर को होने जा रही पासिंग आउट परेड में कुल 387 जेंटलमैन कैडेट शामिल होंगे।

डायवर्जन प्लान-
-सेलाकुई, भाऊवाला, सुद्धोवाला से दून आने वाले चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा।
-प्रेमनगर से दून आने वाले दोपहिया को प्रेमनगर से मीठी बेरी की ओर से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जाएगा। चौपहिया को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जाएगा।

जीरो जोन
राष्ट्रपति के प्रस्थान के समय जौलीग्रांट एयरपोर्ट, भानियावाला तिराहा, रिस्पना, रायपुर, ईसी रोड, न्यू कैंट रोड, विजय कॉलोनी पुल, राजभवन, सीएम आवास तिराहा, जीटीसी हेलीपैड, गढ़ी कैंट चौक, कौलागढ़ चौक एवं एफआरआई क्षेत्रांतर्गत, बल्लुपुर चौक, आईएमए क्षेत्रांतर्गत समस्त वीवीआईपी मार्गों पर जीरो जोन रहेगा।

डायवर्ट प्वाइंट
बल्लूपुर, कमला पैलेस, सेंट ज्यूड चौक, पंडितवाड़ी, प्रेमनगर, सुद्धोवाला, धूलकोट, धर्मावाला और हरबर्टपुर।

डायवर्जन प्लान
देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक से होते हुए विकासनगर, प्रेमनगर और सेलाकुई जाने वाले सभी भारी वाहनों को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाईपास रोड से भेजा जाएगा।

इसके साथ ही दोपहिया और हल्के वाहनों को पंडितवाड़ी चौक होते हुए रांगणवाला तिराहे से मिठ्ठी बेरी से होते हुए त्यागी मार्केट से डायवर्ट होकर प्रेमनगर की ओर भेज गंतव्य स्थान की ओर भेजा जाएगा।
विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जिससे यहां पूरा यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।

कोविड प्रोटोकॉल के साए में होगी पीओपी
इस बार अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव, म्यांमार, तंजानिया और तुर्कमेनिस्तान के 68 कैडेट भी पासआउट होंगे। कोविड प्रोटोकॉल के साए में हो रही परेड के लिए कैडेटों के स्वजनों को पास जारी किए गए हैं।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]