अनुशासनहीनता को लेकर चार भाजपा विधायकों के लिए प्रदेश अध्यक्ष का फरमान

देहरादून: पार्टी में बढ़ती अनुशासनहीनता के चलते शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पार्टी के चार विधायकों को नोटिस भेज कर 24 अगस्त को प्रदेश मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, खानपुर के कुंवर प्रणव चैंपियन, द्वाराहाट विधायक महेश नेगी, लोहाघाट से पूरन सिंह फर्त्याल को नोटिस भेज दिया है।
आपको बता दें की लम्बे समय से बीजेपी पार्टी के विधायक आपस में ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आ रहे थे जिसको लेकर पार्टी ने 24 अगस्त को चारों विधायकों को प्रदेश कार्यालय में बुलाया है जिसमें विधायक आरोप-प्रत्यारोप सहित अन्य शिकायतों को लेकर स्पष्टीकरण देगें और अपना पक्ष रखेंगे।