November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाकुंभ ’21 | मेला प्रशासन से नाखुश बैरागी अखाड़े

रागी संप्रदाय के तीनों अखाड़ों ने कुंभ मेला प्रशासन पर बैरागी संतों की उपेक्षा का आरोप लगाया।

 

हरिद्वार | कुंभ मेला शुरू होने में 01 महीने का समय शेष रह गया है। इसके लिए अखाड़ों ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बैरागी संप्रदाय के तीनों अखाड़ों ने शुक्रवार को बैरागी कैंप में बैठक कर कुंभ मेला प्रशासन पर बैरागी संतों की उपेक्षा का आरोप लगाया।

श्री पंच निर्मोही अखाड़ा, श्री पंच निर्वाणी अखाड़ा और दिगंबर अखाड़े के साधु-संतों ने कहा की हर बार कुंभ मेला प्रशासन द्वारा बैरागी संतों की उपेक्षा की जाती है। इस बार भी मेले के निर्माण कार्य शहर भर में किए जा रहे हैं लेकिन जहां बैरागी संत अपना डेरा जमाते हैं वहां कोई काम नजर नहीं आ रहा है। अब भी यहां अतिक्रमण फैला हुआ है और प्रशासन इसे हटवाने की बात कर रहा है।

संवाद स्टूडियो – ऊषा नेगी से विशेष बातचीत

बैरागी अखाड़ों के संतों ने कुंभ मेले को लेकर अपने कार्यक्रम की भी घोषणा की। 01 अप्रैल को चंडी पूजा की जाएगी। वहीं दोपहर को धर्म ध्वाजा स्थापित की जाएगी। उसके बाद 6 अप्रैल को नगर प्रवेश के साथ भव्य पेशवाई निकाली जाएगी। संतो ने कहा कि अन्य राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए कोरोना को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है जबकि धार्मिक आयोजनों में कोरोना बाधा बन रहा है।