November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बदरीनाथ: फिर लगे धाम में सतपाल महराज मुर्दाबाद के नारे

देव स्थानम बोर्ड की तानाशाही और परम्परा तोड़ने की बात को लेकर शीघ्र देव स्थानम बोर्ड को भंग करने की माँग।

गर्भगृह के सजीव प्रसारण प्रस्ताव पर देव स्थानम बोर्ड के खिलाप तीर्थ पुरोहित

हक हकूक धारी भड़के

बोर्ड भंग करने की माँग को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

बदरीनाथ। बदरीनाथ देव स्थानम बोर्ड द्वारा श्री बदरीनाथ मन्दिर सहित अन्य धामों की गर्भ गृह से भगवान की आरती का दिव्य सजीव दर्शन को लाईव दिखाने के प्रस्ताव को लेकर बदरीनाथ धाम सहित चार धाम से जुड़े हक हकूक धारी, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहितो पंडा स्थानीय समाज के लोगों में बोर्ड के प्रति फिर आक्रोश बढ़  गया है। आज बदरीनाथ धाम के साकेत तिराहे पर ब्रहमा कपाल तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष उमेश सती की अगुवाई में बोर्ड भंग करने को लेकर फिर लगे धर्मस्व मन्त्री सतपाल महराज के खिलाप मुर्दाबाद के नारे।

इस बावत अब आंदोलनरत हक हकूक धारियों और तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े लोगों ने आज बद्री पुरी में की बैठक कर आगे  की नीति बनाई साथ ही ज्ञापन द्वारा  सीएम धामी से देव स्थानम बोर्ड भंग कर पुरानी व्यवस्था बहाल करने की अपील भी की ,पिछले 20 माह से बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आन्दोलनरत तीर्थ पुरोहितों हक हकुक से जुड़े और स्थानीय लोगों ने आज बदरी पुरी में एकत्र होकर देव स्थानम बोर्ड की तानाशाही और परम्परा तोड़ने की बात को लेकर शीघ्र देव स्थानम बोर्ड को भंग करने की माँग करते हुए उपजिला अधिकारी जोशीमठ के माध्यम से सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया है।