December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का उपचार के दौरान निधन ,त्रिवेंद्र रावत ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

एम्स, ऋषिकेश में प्रेमचंद अग्रवाल, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बच्ची सिंह रावत के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी l

देहरादून/ ऋषिकेश| भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का  रविवार रात करीब 8.47 बजे एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान निधन हो गया गौरतलब है कि पूर्व मंत्री बच्ची सिंह रावत को हेली एम्बुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश लाया गया था। यहां उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि वह फेफड़ों में संक्रमण से ग्रसित थे। एम्स आईपीडी में संस्थान के पल्मोनरी मेडिसिन व जनरल मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा था। जहां इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा । चिकित्सको ने उन्हें सीपीआर दिया किन्तु रात 8.47 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बच्ची सिंह रावत के निधन पर आज एम्स, ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी |

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि स्वर्गीय बच्ची सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने में अथक प्रयास किया  उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी लोग याद करते हैं |

अग्रवाल ने कहा है कि स्वर्गीय  बच्ची सिंह रावत का सरल,सौम्य व्यवहार आम आदमी के लिए प्रेरणा देता था  उन्होंने स्वर्गीय बच्ची सिंह रावत के निधन को अपूरणीय क्षति बताया और कहा है कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को लंबे समय तक याद किए जाएंगे |

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]