बाबा साहब को दी गयी श्रद्धांजलि
देहरादून: संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 139वीं जयन्ती के मौके पर आज राजधानी में जगह-जगह बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गयी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने घण्टा घर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस मौके पर जाटव समाज ने भी बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि वो संविधान निर्माता को नमन करते हैं। पार्षद मनोज जाटव ने सभी से अपील करते हुए कहा कि संविधान का सभी पालन करें, यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसके अलावा उत्तराखण्ड पुलिस ने भी सोशल डिस्टेसिंग के पालन के साथ डॉ अम्बेडकर को याद किया।