September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गणतंत्र दिवस पर बाबा रामदेव ने किया ध्वजारोहण

ममता बनर्जी, किसान आन्दोलन, आत्मनिर्भरता, भारतीय शिक्षा बोर्ड, शिक्षा पद्धति पर बोले रामदेव।

 

हरिद्वार | योग गुरु स्वामी रामदेव ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता में वापस लौटने के लिए कई नुस्ख़े दिए। उन्होंने कहा कि यदि ममता बनर्जी सत्ता में वापस आना चाहती हैं तो राम-कृष्ण और हिंदू देवी-देवताओं को उसी तरह से सम्मान और गौरव दें जिस तरह वह इस्लाम को देती हैं।

बाबा रामदेव ने कहा कि देश हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई सभी का है और सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में राम और कृष्ण हमारी संस्कृति से जुड़े हैं, मेरा नाम रामदेव है और हम राम और कृष्ण के संस्कारों से पुष्पित पल्लवित हुए हैं।

आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर पतंजलि योग पीठ में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ध्वजारोहण कर रहे थे, उन्होंने ध्वजारोहण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज देश का अन्नदाता किसान गतिरोध के रास्ते पर है और किसान किसी गतिरोध में फंस जाए यह देश के लिए ठीक नहीं है। केंद्र सरकार से उन्होंने अपील की कि वह गतिरोध को ख़त्म करने के लिए पहल करें और किसान भी गतिरोध को खत्म करने के लिए अपनी ओर से पहल करें। उन्होंने कहा कि पतंजलि योगपीठ किसानों के हित के लिए पुरुषार्थ करेगा, विदेशों में पॉम ऑयल के लिए हमारा करोड़ों रुपया चला जाता है उसके लिए पतंजलि योगपीठ कार्य करने जा रहा है जिससे ढाई लाख करोड रुपए की विदेशी मुद्रा की बचत होगी।

बाबा रामदेव ने कहा कि हम दाल और खाद्यान्न तथा चीनी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गए हैं परंतु अभी खाद्य तेलों में हमें आत्मनिर्भर होना है। स्वामी रामदेव ने कहा कि भारतीय संस्कृति और विरासत को जानने के लिए पतंजलि स्वामी विवेकानंद, शिवाजी, स्वामी दयानंद जी और श्रद्धानंद जी के विचारों को आगे बढ़ाएगी। अब स्वास्थ्य क्रांति के बाद पतंजलि योगपीठ शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति करने जा रही है। भारतीय शिक्षा बोर्ड का गठन हो गया है जिसके माध्यम से हम मैकाले की शिक्षा पद्धति की जगह भारतीय शिक्षा पद्धति को प्रतिपादित करेंगे और साथ-साथ संस्कृत पढ़ाने के अलावा विदेशी भाषाओं का भी छात्रों को अध्ययन कराया जाएगा, साथ ही आधुनिक विषय भी पढ़ाए जाएंगे और लाखों विद्यालय भारतीय शिक्षा बोर्ड से जुड़े जाएंगे।

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित आचार्यकुलम के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक और हृदयस्पर्शी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *