कोरोनिल विवाद | रामदेव को मिला अखाड़ा परिषद का समर्थन
हरिद्वार: कोरोनिल दवा विवाद पर स्वामी रामदेव को संतो की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का समर्थन मिला है।
अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने एक वीडियो बयान जारी कर स्वामी रामदेव की दवा कोरोनिल को कोरोना महामारी से लड़ने की दिशा में सही कदम बताया है।
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि आयुर्वेद की औषधियां हमेशा लाभकारी होती हैं। स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और उनकी टीम ने जो दवा तैयार की है इसका बेवजह विरोध नहीं करना चाहिए। कुछ लोग राजनीतिक द्वेष के कारण दवा का विरोध कर रहे हैं।
स्वामी रामदेव ने दुनिया भर में योग का प्रचार-प्रसार कर के देश का गौरव बढ़ाया है। उन्हें विश्वास है कि रामदेव की संस्था द्वारा बनाई गई कोरोना की दवा भी लोगों को लाभ पहुंचाएगी।