सेवा सप्ताह: प्लाज्मा दान करने को निकली जागरुकता रैली
भाजपा मसूरी मंडल ने सेवा सप्ताह के तहत मालरोड पर कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्लाज्मा दान करने को लेकर जागरुकता रैली निकाली।

रिपोर्ट: प्रेम सिंह
मसूरी: भाजपा मसूरी मंडल ने सेवा सप्ताह के तहत मालरोड पर कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्लाज्मा दान करने को लेकर जागरुकता रैली निकाली।
कुलड़ी स्थित शहीद भगत सिंह चैक पिक्चर पैलेस से इंद्रमणि बडोनी चैक तक भाजपा मसूरी मंडल ने प्लाज्मा दान करने के लिए जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बेहद उत्साह के साथ अलग-अलग नारे लगा कर लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यकर्ताओं ने नारे लगा कर कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों के जीवन को बचाने के लिए प्लाज्मा दान करने के लिए लोगों को जागरुक किया।