December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Automobile | NextGen Mahindra Scorpio जल्द होगी लॉन्च

कंपनी इसे The Big Daddy of SUVs टैगलाइन के साथ प्रचारित कर रही है।
  • नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो जल्द होगी लॉन्च
  • XUV700 जैसे इंजन और पावर, फीचर्स भी होंगे

नईदिल्ली । भारतीय बाजारों में नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो जल्द ही लॉन्च होने वाली है । नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में कंपनी की पॉपुलर एसयूवी एक्सयूवी700 की तरह की पावरफुल इंजन के साथ ही ढेर सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में एक्सयूवी700 एसयूवी की तरह ही इंजन स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेंगे, जिसमें 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 200 पीएस कर की पावर और 380 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

वहीं, 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन 185 पीएस तक की पावर और 450 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। नई स्कॉर्पियो की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है, क्योंकि इसी तरह के इंजन ऑप्शन के साथ एक्सयूवी700 की स्पीड 200 केएमपीएच अचीव की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई स्कॉर्पियो एक्सयूवी700 के मुकाबले ज्यादा मस्कुलर और भारी होगी, तभी तो कंपनी इसे The Big Daddy of SUVs टैगलाइन के साथ प्रचारित कर रही है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को 6 स्पीड मैनुअल (Manual) और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Automatic Transmission) ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

बाद बाकी नेक्स्ट जेनरेशन Mahindra Scorpio के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट्स, शानदार ग्रिल्स, बड़ा सनरूफ, 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम समेत कई खास खूबियां देखने को मिल सकती हैं। माना जा रहा है कि अपडेटेड स्कॉर्पियो के टॉप वेरिएंट्स में 4×4 पावरट्रेन देखने को मिल सकता है।