November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

औली |”हिमालयन व्यू दर्शन जॉय राइड हेली ट्रिप” का संचालन शुरू,पर्यटकों में उत्साह

औली पहुँचने वाले पर्यटकों को हिमक्रीड़ा के साथ साथ हेली से हिमालयन व्यू दर्शन करने की मुराद भी पूरी होने जा रही है

 

जोशीमठ | अब औली पहुँचने वाले पर्यटकों को हिमक्रीड़ा के साथ साथ हेली से हिमालयन व्यू दर्शन करने की मुराद भी पूरी होने जा रही है,प्रदेश सरकार की छेत्र में हेली पर्यटन को बढावा देने की त्वरित एजेंडे में शामिल इस “हिमालयी व्यू दर्शन जॉय राइड ट्रिप” को शुरू करने की अनुमति दे दि है, आज इसको लेकर एक हेली कम्पनी द्वारा जोशीमठ के रविग्राम और औली हेलीपैड का सुरक्षा जायजा भी लिया गया,बताया जा रहा की अगले एक दो दिनों में हेली सेवा पूरी तरह से चालू कर दी जायेगी |

इस हेली पैकेज को लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है, इस बावत बुकिंग के लिए देहरादून,दिल्ली,सहित लोकल टूर ऑप्रेटरो से भी संपर्क कर पर्यटक टिकट बुक कर सकते है,सूत्रों के अनुसार देश की एक नामी एविएशंन कम्पनी द्वारा आज से इस बावत औली से हिमालयी व्यू दर्शन ट्रिप के लिए ट्रायल भी पूरा कर लिया है,एविएशन के सूत्रों की माने तो रविग्रांम औली से शुरू होने वाली 10मिनट की स्पेशल “हिमालयन व्यू दर्शन हेली ट्रिप” के लिए प्रति टिकट करीब 3 हजार रुपये खर्च करने होंगे |

वीकेंड सहित,26जनवरी की छुट्टियां आने से आजकल जोशीमठ सहित औली में एकबार फिर से पर्यटकों की आमद बड़ गई है,ऐसे में कल से इस हिमालयी हेली ट्रिप सेवा को लेकर पर्यटकों में कैसा रिस्पोंस होगा ये आने वाला कल ही बता सकेगा फिल्हाल तीन सो साठ डिग्री के एरियल व्यू वाले हिमालयी दर्शन व्यू को लेकर देश की दूसरी सबसे ऊँची चोटी नंदादेवी,सहित हाथी,घोड़ा पालकी,कामेट,द्रोणागिरि,नीलकंठ सहित दर्जनभर अन्य हिमालयी श्वेत धवल हिम शिखरों को बेहद करीब से महसूस करने का हर एक पर्यटक और प्रकृति प्रेमी का सपना जरूर साकार होने जा रहा है,