December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, UKSSSC में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती, कल से आवेदन शुरू

कल से शुरू UKSSSC में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के आवेदन

 

उत्तराखंड| उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएससी) ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियरों के 76 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की चाह रख रहे हैं तो बिना देरी के जल्द ही यूकेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करें।

15 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। 28 जनवरी को आवेदन की अंतिम तारीख है। 30 जनवरी तक फीस भर सकते हैं।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, यूजेवीएनएल में 25, पिटकुल में पांच, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण में दस, जल विद्युत निगम में 15, जल विद्युत निगम विभाग में दस और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 11 पदों को मिलाकर कुल 76 पदों पर भर्ती होगी।

15 दिसंबर से 28 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। 30 जनवरी तक फीस जमा करा सकते हैं। सभी वर्गों के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार पहले अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, वह एक बार सभी प्रविष्टियों को चेक कर लें।

आवेदन पत्र भरने के लिए प्रदेशभर के कॉमन सर्विस सेंटरों को भी अधिकृत किया गया है। वहीं ग्रामीण व दूरस्थ खेत्र के उम्मीदवारों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर भी उपलब्ध हैं। वहां जाकर वे आवेदन कर सकते हैं।