February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आशा कार्यकत्रियों का सचिवालय कूच

डॉ धन सिंह रावत ने आश्वासन दिया था कि 31 जुलाई तक मुख्यमंत्री धामी से विचार-विमर्श कर उचित मांगों को पूरा किया जायगा

देहरादून | आशा कार्यकत्रियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया। हालांकि भारी पुलिस बल तैनात होने के कारण प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले रोक दिया गया इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों में नोकझोंक भी देखने को मिली।

वही आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि राज्य सरकार के द्वारा निरंतर की जा रही अपेक्षाओं और बार-बार झूठे आश्वासनों से परेशान होकर आशा कार्यकत्रियों द्वारा विरोध में सोमवार को सचिवालय कूच किया गया। 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सचिवालय घेराव करने पहुंची आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आश्वासन दिया था कि 31 जुलाई तक मुख्यमंत्री धामी से विचार-विमर्श कर उचित मांगों को पूरा करने को कहा था लेकिन उनका आश्वासन भी झूठा साबित हुआ ऐसे में अब प्रदेश की सभी आशाओं  में और अधिक रोष व्याप्त है। आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि हमें प्रोत्साहन राशि नही चाहिए आशाओं ने कहा कि मानदेय को 18 हजार  किया जाए और आशा कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए।