Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आशा कार्यक्रतियों ने सरकार के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन

आशा कार्यकर्ती आज सुबह से ही तल्लीताल गाँधी मूर्ति के पास एकत्रित हुए जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में आज आशा कार्यकर्तीयों का हुजूम उमड़ पड़ा ।सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया गया । यहाँ बता दें आशा कार्यकर्ती आज सुबह से ही तल्लीताल गाँधी मूर्ति के पास एकत्रित हुए जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपनी मांगों को मनवाने के लिये प्रशासन द्वारा सरकार पर दबाव डाला।

इस दोरान प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा जो सरकार द्वारा दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है उससे अधिक की मंत्री एक समय की चाय पी जाते हैं। उन्होंने कहा कोरोना काल मे आशा कार्यकर्ताओं ने जमकर कार्य किया है उसके बाद भी आशाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन मे पूरे जनपद से आशा कार्यकर्ती पहुँचे हुए थे।