कोरोना योद्धाओं को सेना का सलाम; पुष्पवर्षा से जताया आभार

ख़ास बात:
- कोरोना योद्धाओं को सेना का सलाम
- कोविड अस्पतालों पर पुष्पवर्षा कर जताया आभार
- एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कॉलेज पर की पुष्पवर्षा
- बैंड परफॉरमेंस देकर किया कोविड योद्धाओं के जज़्बे को सलाम
देहरादून: कोरोना वायरस के खिलाफ लगातार जंग लड़ने वाले योद्धाओं को रविवार को भारतीय सेनाओं ने सलामी दी। इस के चलते आज भारतीय सेना ने एम्स ऋषिकेश और देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज पर फूलों से वर्षा की।
सेना ने कोविड अस्पतालों पर फूल वर्षा की और बैंड परफॉरमेंस देकर उनके जज़्बे को सलाम किया।
देश के अलग-अलग राज्यों में कोविड अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की गयी और कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने की कोशिश की गयी। इस से पहले सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल बिपिन रावत ने सभी सेनाओं को इस सम्बन्ध में निर्देश दिए थे।
कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आज भारतीय सेना, वायु सेना व नेवी द्वारा विभिन्न तरीकों से उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित किया गया। इस संकट के समय मुस्तैदी से कर्तव्य पथ पर डटे कोरोना वॉरियर्स को पूरा देश नमन करता है #IndiaFightsCorona#SaluteToCoronaWarriors pic.twitter.com/8VAD4eMBFd
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) May 3, 2020