December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना में मिलेगी अरहर और उड़द

मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत प्रदेश भर में 23 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक परिवारों को इस बार अरहर और उड़द की दाल भी मिलने जा रही है।

पौड़ी: मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत प्रदेश भर में 23 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक परिवारों को इस बार अरहर और उड़द की दाल भी मिलने जा रही है। इनका सरकारी मूल्य सरकार द्वारा तय कर दिया गया है।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट | 1540 मरीज़ों के साथ राज्य में कुल संख्या 35947 हुई

प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर डाल उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना’ की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत अभी तक का मसूर, मूंग और चना दाल ही दी जा रही थी। मगर इस बार उपभोक्ता को अरहर और साबुत उड़द की दाल भी मिलने जा रही है।

उत्तराखंड शासन ने किये 2 आईएएस और 3 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

इन दालों की कीमत प्रदेश सरकार द्वारा तय की गई है। तय मूल्यों के तहत अरहर दाल ₹82 प्रति किलो जबकि उड़द ₹65 प्रति किलो की दर से दी जाएगी जिनका बजारी रेट बहुत ज्यादा है। जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत दी जाने वाली दालों के वितरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस बार भी राशन जिले के 1 लाख 72 हजार कार्ड धारकों को दिए जाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है – जिस में साबुत उड़द दाल का 65 रुपये प्रति किलो, जबकि तुअर दाल का 82 रुपये प्रति किलो मूल्य निर्धारित किया गया है।