December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर व अनिल कपूर, मां से भी की मुलाकात

ऋषभ पंत के हादसे की खबर सुनकर बॉलीवुड के 2 बड़े सितारे अनुपम खेर और अनिल कपूर उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे। अनुपम खेर और अनिल कपूर दोनों ही एक फैन के तौर पर ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे।
ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर व अनिल कपूर, मां से भी की मुलाकात

[penci_video url=”https://youtu.be/OEWoiXpFGhY” align=”center” width=”” /]

देहरादून । स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को अपने घर जाते समय एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऋषभ पंत के हादसे की खबर सुनकर बॉलीवुड के 2 बड़े सितारे अनुपम खेर और अनिल कपूर उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे। अनुपम खेर और अनिल कपूर दोनों ही एक फैन के तौर पर ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे। इस दौरान दोनों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। इसके चलते उन्हें लोगों ने देर से पहचाना।

अस्पताल प्रबंधन ने दोनों को ऋषभ पंत से मिलने की अनुमति दे दी। दोनों ने ऋषभ पंत से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। अनुपम खेर और अनिल कपूर ने देहरादून के अस्पताल से निकलकर बताया कि ऋषभ की हालत अब स्थिर है। उनके सिर पर गहरी चोट आई हैं। लेकिन अब चिंता की बात नहीं हैं। डॉक्टर्स पूरे मामले की ठीक से देखभाल कर रहे हैं। हम सभी जल्दी ही पंत को फिर से खेलता हुआ देखेंगे।

बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को भयानक एक्सीडेंट हो गया था। ऋषभ अपनी मर्सडीज कार से घर जा रहे थे। ऋषभ खुद ही अपनी कार चला रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद ऋषभ पंत की कार में आग लग गई। मौके से गुजर रहे हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुनील सिंह ने ऋषभ पंत के कपड़ों में लगी आग बुझाई और फोन करके एंबूलेंस का प्रबंध किया था। पंत की सहायता करने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री ने बस ड्राइवर परिचालक को सम्मानित करने की घोषणा की है।

क्रिकेटर ऋषभ पन्त की कार हुई हादसे का शिकार, घटना की सीसीटीवी फुटेज आई सामने

ऋषभ पंत को एक्सीडेंट में सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें देहरादून के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद ऋषभ पंत के फैन अनिल कपूर और अनुपम खेर उनसे मिलने अस्पताल जा पहुंचे। उन्होंने ऋषभ पंत की मां से भी मुलाकात की।