November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राजस्थान | एंटी करप्शन ब्यूरो ने मारा छापा , तहसीलदार ने जलाए 20 लाख के नोट

राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापा मारा तो अफसर ने खुद को कमरे में बंद किया और नोट गैस चूल्हे पर जला दिए |

राजस्थान / सिरोही। राजस्थान के सिरोही में रिश्वतखोरी में पकड़े जाने के डर से एक तहसीलदार ने 20 लाख रुपए के नोट गैस चूल्हे पर रखकर जला दिए। पत्नी ने भी इसमें उसकी मदद की। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसके घर पर छापा मारा था। माना जा रहा है कि यह पैसा उसने रिश्वत से जुटाया था और पकड़े जाने के डर से वह सबूत मिटाना चाहता था।

बांग्लादेश के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने बांग्लादेश पहुंचे पीएम मोदी

एसीबी की टीम ने बुधवार शाम सिरोही के भांवरी में रेवेन्यू इंस्पेक्टर पर्बत सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह रिश्वत पिंडवाड़ा तहसीलदार कल्पेश जैन के लिए ली है।

-तहसीलदार को छापे की भनक पहले ही लगी

खबर लगते ही एसीबी की टीम कल्पेश के घर पहुंची, लेकिन उसे इसकी भनक पहले ही लग चुकी थी। वह आनन-फानन में घर पहुंचा और खुद को कमरे में बंद कर लिया। पीछे से एसीबी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन कल्पेश ने दरवाजा नहीं खोला। उसने नोटों की गड्डियां गैस चूल्हे पर रखकर जलाना शुरू कर दिया। एसीबी ने खिड़की का कांच तोड़कर इस घटना का वीडियो बनाया और कल्पेश को ऐसा नहीं करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना।

-1 घंटे की मशक्कत के बाद कटर से काटा दरवाजा

पिंडवाड़ा पुलिस की मदद से एसीबी ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद कटर से दरवाजा काटा। देर रात तक कार्रवाई चलती रही। एसीबी का दावा है कि उसने करीब 20 लाख रुपए के नोट जलाए हैं। मौके से अधजले नोट बरामद किए गए हैं।

-तहसीलदार के खिलाफ नोट जलाने का मामला दर्ज

एसीबी की सर्चिंग में तहसीलदार के घर से 8 बैंको की डायरियां, 3 पोस्ट आफिस के खाते, बैंक लॉकर्स सहित जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतचन्द्र ने बताया कि तहसीलदार के खिलाफ नोट जलाने का मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। इसके अलावा, तहसीलदार के  खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज कराया जाएगा।

श्रेयस अय्यर चोटिल, ऋषभ पंत को मिल सकती हैं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]