November 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: एक और प्रवासी की मौत

पौड़ी जिले में क्वारंटीन सेंटर में यह तीसरी मृत्यु है। इससे पहले भी एक महिला और पुरुष की मृत्यु क्वारंटीन सेंटर में हो चुकी है।

ख़ास बात:

  • पौड़ी में एक और प्रवासी की मौत
  • क्वारंटीन सेंटर में मौत का यह तीसरा मामला
  • लम्बे समय से बीमार था प्रवासी
  • गाज़ियाबाद से लौटा था अपने गाँव 

पौड़ी: जनपद पौड़ी में पीपली गांव में गाजियाबाद से आए प्रवासी की मौत हो गयी है। ये प्रवासी अपने घर मे ही क्वारंटीन में था। शैलेंद्र चमोली नाम का यह व्यक्ति 10 मई को गाजियाबाद से अपना गांव लौटा था।

देर रात इस व्यक्ति की मृत्यु की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने बताया कि यह व्यक्ति लंबे समय से बीमार चल रहा था। मृतक का इलाज गाजियाबाद के ही किसी अस्पताल में चल रहा था।

मेडिकल स्टाफ जेपी वर्मा ने बताया की प्रथम दृष्टि देखने से लगता है की हृदय गति रुकने से इस व्यक्ति की मृत्यु हुई है। पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक को जिला अस्पताल पौड़ी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिस के बाद ही पता चल पाएगा कि व्यक्ति की मृत्यु कैसे हुई।

आपको बताते चलें की पौड़ी जिले में क्वारंटीन सेंटर में यह तीसरी मृत्यु है। इससे पहले भी एक महिला और पुरुष की मृत्यु क्वारंटीन सेंटर में हो चुकी है।