December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हिन्दू सेना का गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान

गुजरात इकाई ने सौराष्ट्र के जामनगर में नाथुराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया है

अहमदाबाद । हिन्दू सेना की गुजरात इकाई ने सौराष्ट्र के जामनगर में नाथुराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया है। हांलाकि जामनगर में किस जगह प्रतिमा स्थापित की जाएगी इसकी स्पष्टता नहीं की गई है। हिन्दू सेना के गुजरात प्रमुख प्रतिक भट्ट के मुताबिक जामनगर के द्वारकाधीश मंदिर हिन्दू सेना के सौराष्ट्र युवा प्रमुख मयूर पटेल की अध्यक्षता में हुई पदाधिकारियों की बैठक में आगामी 15 नवंबर को नाथुराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला किया गया है।

15 नवंबर को नाथुराम गोडसे की फांसी दी गई थी। प्रतिक भट्ट के मुताबिक नाथुराम गोडसे की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उससे पहले विभिन्न माध्यमों के जरिए नाथुराम गोडसे की राष्ट्र और धर्म के प्रति विचारधारा से समाज खासकर युवाओं को जागृत किया जाएगा। जामनगर में प्रतिमा स्थापित कहां की जाएगी यह आगामी समय में तय किया जाएगा।

बैठक में यह भी फैसला किया गया है कि यदि प्रशासन प्रतिमा स्थापित करने की मंजूरी नहीं देता है तो निजी स्थान पर प्रतिमा स्थापित की जाएगी। हिन्दू सेना की बैठक में गुजरात प्रमुख प्रतिक भट्ट, सौराष्ट्र युवा प्रमुख मयूर पटेल, राजदीप गोहिल, भावेश ठुम्मर, योगेश अमरेलिया, धीरेन नंदा इत्यादि मौजूद रहे। नाथुराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने के लिए सौराष्ट्रभर से 30 सैनिकों की विशेष समिति बनाकर सभी अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।