November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गँगा एस्केप चैनल | शासनादेश निरस्त करने के लिखित आदेश की मांग

सरकार से जल्द आदेश जारी करने की माँग। अभी तक नहीं हुआ जारी। श्रेय लेने की होड़ में मनाई गयी खुशियां।

 

हरिद्वार | गँगा नदी को एस्केप चैनल वाला शासनादेश निरस्त होने की घोषणा के बाद अभी तक राज्य सरकार द्वारा लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है। इसे लेकर एक बार फिर से श्री गँगा सभा के सभासद व अविरल गँगा समझौता रक्षा समिति के अध्यक्ष अनमोल वशिष्ठ ने सरकार से जल्द आदेश जारी करने की माँग की है।

हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर अनमोल वशिष्ठ ने आरोप भी लगाया कि शासनादेश निरस्त होने का लिखित आदेश जारी नहीं हुआ सिर्फ मुख्यमंत्री की घोषणा पर श्री गँगा सभा के पदाधिकारियों, 63 दिन अनशन करने वाले तीर्थ पुरोहितों के साथ ही बीजेपी विधायकों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रेय लेने की होड़ में खुशियां मना लीं।

उन्होंने चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि वो इस मामले को पहले ही हाईकोर्ट ले जा चुके हैं, यदि जल्द ही सरकार एस्केप चैनल वाला शासनादेश निरस्त करने का लिखित आदेश जारी नहीं करती तो वो इस मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे और वहाँ रिट दायर करेंगे।