कश्मीर | टारगेट किलिंग पर बड़ा फैसला संभव, RAW Chief, NSA, LG संग जारी अमित शाह की मीटिंग
नई दिल्ली । दिल्ली में कश्मीर में हिंदुओं की हत्याओं पर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में बैठक हुई है। पहले राउंड की मीटिंग 2 बजे खत्म हुई है और एक बार फिर से 3 बजे मीटिंग शुरू हुई। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद हैं। उनके अलावा कई और बड़े अधिकारी मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। कश्मीर में हिंदुओं की हत्याओं पर हुई मीटिंग में रॉ के चीफ सामंत गोयल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं।
बैठक के बाद कश्मीर घाटी में हिंदू अल्पसंख्यकों एवं सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई फैसला लिया जा सकता है। बीते 5 महीने में जम्मू कश्मीर में 16 हत्याएं आतंकवादी कर चुके हैं और उनसे निपटना सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बनता जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार से अल्पसंख्यकों को उम्मीद है कि वह उनकी सुरक्षा के लिए कोई कदम उठाएगी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इसी सप्ताह फैसला लिया था कि हिंदू कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर ही पोस्टिंग मिलेगी। उन्हें जिला मुख्यालयों में ही तैनात किया जाएगा। लेकिन कुलगाम में बैंक के अंदर घुसकर प्रबंधक विजय कुमार की हत्या किए जाने के बाद चिंताएं बढ़ गई हैं।
सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कश्मीर में किस स्थान पर अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं। विपक्षी दल भी कश्मीर में हत्याओं को लेकर केंद्र सरकार को घर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि सरकार फिल्म में बिजी थी और कश्मीर में इस तरह के हत्याकांड हो रहे हैं। यही नहीं असदुद्दीन ओवैसी भी इस मसले पर सरकार पर सवाल उठा चुके हैं। इस बीच आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आखिर भाजपा और आरएसएस के लोग शांत क्यों हैं, जब कश्मीर में हिंदू मारे जा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि इन लोगों की रणनीति पूरी तरह से असफल रही है।
कश्मीर में पिछले 5 महीनों में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 18 नागरिकों की हत्या कर दी गयी। कल भी एक शिक्षिका की हत्या कर दी गयी।
18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं लेकिन भाजपा 8 साल का जश्न मनाने में व्यस्त है।
प्रधानमंत्री जी, ये कोई फ़िल्म नहीं, आज कश्मीर की सच्चाई है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2022
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कश्मीर में बैंक मैनेजर, टीचर और कई मासूम लोग रोज मारे जा रहे हैं। कश्मीरी पंडित घाटी से पलायन कर रहे हैं। जिनको सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं है। भाजपा ने कश्मीर को सिर्फ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है। प्रधानमंत्री से कश्मीर में अमन कायम करने के लिए फौरन कदम उठाने की अपील करते हुए राहुल गांधी ने कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया। पार्टी के दूसरे नेताओं ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है।
बैंक मैनेजर, टीचर और कई मासूम लोग रोज़ मारे जा रहे हैं, कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं।
जिनको इनकी सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं है। भाजपा ने कश्मीर को सिर्फ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है।
कश्मीर में अमन कायम करने के लिए तुरंत कदम उठाइए, प्रधानमंत्री जी। pic.twitter.com/cWaHH8pONh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 2, 2022
दरअसल, अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। गृह मंत्री ने बुधवार को एक विशेष स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी थी। इससे पहले सरकार के कई मंत्री और भाजपा नेता कश्मीर फाइल्स फिल्म का भी प्रचार कर चुके हैं।