अमित शाह ने घायल पुलिसकर्मियों से की मुलाकात
नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस के दौरान निकली ट्रैक्टर परेड के बीच हुई हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर हालचाल जाना। ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस लगातार एक्शन लेकर केस दर्ज कर रही हैं। दिल्ली हिंसा में कई जवान घायल हुए, उनमें से कुछ सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं।
एफआईआर में योगेंद्र यादव सहित 40 नेताओं के नाम जो सरकार से करते थे वार्ता
करीब दो महीने से नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल के पास जारी भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का प्रदर्शन अब खत्म हो गया है। बीती रात सभी किसान प्रदर्शनकारी उठकर चले गए। किसान नेता श्रवण सिंह पंढेर ने हिंसा को लेकर बयान दिया कि सरकार लाल किले की घटना के पीछे छिपने की कोशिश कर रही है। किसान नेताओं पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं, अन्नदाता कभी ऐसा नहीं कर सकता है। लेकिन हमारा आंदोलन सिंघु बॉर्डर पर जारी रहेगा। उधर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की ओर से आरोप लगाया गया है कि अगर पुलिस को किसानों की हरकत की जानकारी थी, तब फिर पहले से एक्शन क्यों नहीं लिया गया। किसान संगठनों ने पुलिस के ऊपर जिस तरह के आरोप लगा रहे हैं, उनकी जांच होनी चाहिए।
BHEL हरिद्वार ने विद्युत उत्पादन के लिए 800 मेगा वाट का टर्बो जनरेटर बनाया