Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मोदी कैबिनेट में अल्मोड़ा के अजय टम्टा को मिली यह जिम्मेदारी, सीएम धामी ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुलाकात की। नई दिल्ली में उत्तराखंड सदन में हुई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें नए दायित्व के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री हमेशा प्रदेश के विकास के लिए समर्पित रहे हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनका प्रशासनिक अनुभव व जनसेवा के प्रति समर्पण राज्य के विकास में सहायक साबित होगा। उत्तराखंड सदन में मुख्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने भी मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य में भाजपा को मिली जीत पर शुभकामनाएं दीं।