उत्तराखंड में सभी स्कूलों में 30 जून तक रहेंगी गर्मियों की छुट्टी

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने स्कूलों में 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रखने का फैसला लिया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम ने आदेश जारी किया कि अब सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी। वहीं, उत्तराखडं बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई है।
वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर एक जून के बाद सरकार फैसला करेगी। यह फैसला सीबीएसई बोर्ड की तर्ज कर मौजूदा हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने लिया है। कोरोना के लगातार तेजी से बढ़ रहें संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और स्थगित करने का सिलसिला जारी है। कई राज्यों में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किए जानें का भी निर्णय किया गया है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]